होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Tripura के Pradyot Kishore Manikya DebBarma की पार्टी tipra motha क्यों बटोर रही हैं सुर्खियां ?

त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं. त्रिपुरा की कुल 60 विधानसभा सीटों में से बीजेपी 32 सीटें जीतकर लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है. एकसाथ आने के बावजूद कांग्रेस और लेफ्ट को कुछ खास फायदा होता नहीं मिला. जबकि आदिवासियों में मजबूत पकड़ रखने वाली क्षेत्रीय पार्टी Tipra Motha पार्टी जिसने पहली बार अपने दम पर 42 सीटों पर चुनाव लड़ा है वह 13 सीटों के साथ दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. इस पार्टी के नेता हैं Pradyot Kishore Manikya DebBarma. त्रिपुरा चुनावों की घोषणा के बाद से भी प्रद्योत चर्चा में थे, चुनावी नतीजे साफ होने के बाद वे सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. और उनकी पार्टी टिपरा मोथा सुर्खियां बटोर रही हैं.