Tulsi और Sukri कौन जिनके आगे PM Modi ने झुकाया सिर

Karnataka में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी प्रचार अपने चरम पर है. PM Narendra Modi भी पार्टी के लिए धुआंधार चुनावी रैली कर रहे हैं. इस बीच PM Modi ने उत्तर कन्नड़ जिले के अंकोला में पद्म पुरस्कार से नवाज़ी जा चुकीं Tulsi Gowda और Sukri Bommagowda से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने सिर झुकाकर दोनों महिलाओं का अभिवादन किया.