Turkey और Syria में आए विनाशकारी भूकंप के बाद भारत जिस तरह से दोनों देशों की मदद के लिए आगे आया आज उसकी पूरी दुनिया में खूब सराहना हो रही है. तुर्की में भूकंप से हुई तबाही के इस दर्दनाक मंज़र ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया.आफत की इस घड़ी में घिरे तुर्की की भारत बढ़ चढ़कर मदद कर रहा है.भारत ने इस मिशन को Operation Dost नाम दिया है. तुर्की से जैसे ही भूकंप से हुई भारी तबाही की खबर आई PM Modi खुद एक्शन मोड में आ गए.यही वजह है कि आज पीएम मोदी को दुनिया ग्लोबल लीडर के रूप में देख रही है.