Turkey में भूकंप के 128 घंटे बाद मलबे से जिंदा निकला 2 महीने का बच्चा

Turkey और Syria में आए भूकंप से अबतक करीब 35 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इस बीच मलबे से अब भी कई लोगों के जिंदा निकलने का सिलसिला जारी है. यहां से 128 घंटे बाद 2 महीने का मासूम जिंदा निकाला गया.