Turkey के लिए कैसे मसीहा बना C-17 GlobeMaster Plane ?

Turkey और Syria में आए भूकंप ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है. यहां भूकंप से करीब 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हजारों लोग घायल हैं. तुर्की में आए भूकंप की जो तस्वीरें अब सामने आ रही हैं वो बेहद भयानक हैं.इस बीच हमेशा की तरह भारत भी संकट की इस घड़ी में मदद के लिए आगे आया है. भारत की तरफ से तुर्की और सीरिया को जरूरी मदद पहुंचाई जा रही है. Indian Airforce इस मिशन में लगा हुआ है. भारतीय Globe Master विमानों के जरिए तुर्की में राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है.भारतीय वायु सेना का ग्लोबमास्टर सी-17 गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से रवाना हुआ और जैसे ही ये तुर्की पहुंचा भारतीय राहत दल अपने मिशन में जुट गया.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited