Turkey Earthquake की वजह से जमीन में पड़ीं 200 मीटर तक चौड़ी दरारें, देखें Drone Video

Turkey Earthquake: भूकंप की वजह से तुर्की में कई जगहों पर जमीन खिसकने का मामला सामने आया है. ऐसे ही एक जगह का वीडियो जारी किया गया है, जिसमें जमीन में 200 मीटर तक चौड़ी दरारें पड़ी दिखीं. ये दरारें 30 मीटर गहरी बताई जा रही है.