Turkey Earthquake में लापता हुए स्टार फुटबॉलर Christian Atsu
Updated Feb 7, 2023, 02:19 PM IST
सोमवार को आए 7.8 मैग्नीट्यूड के भूकंप ने तुर्की और सीरिया में तबाही ला दी है। इस तबाही के बीच खेल की दुनिया से भी डराने वाली खबरें आ रही हैं। मशहूर फुटबॉल क्लब चेल्सी के स्टार खिलाड़ी और घाना नेशनल फुटबॉल टीम के मेंबर क्रिस्टियन अत्सु भी तुर्की में आए भूकंप में दबे हुए हैं।