Turkey Earthquake news: तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक इस आपदे में 15 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. घायलों की संख्या भी 80 हजार के पार पहुंच चुकी है. माना जा रहा है कि अभी भी मलबे के नीचे बड़ी संख्या में लोग फंसे हुए हैं. ऐसे में मौत और घायलों की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है. इसी बीच तुर्की में फंसे भारतीय लोगों को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है.