Turkey के लोगों ने India को मदद के लिए कहा थैंक्यू, Indian Army की तारीफ में क्या बोले?

तुर्की में भारतीय सेना ने जो कमाल कर दिखाया है. तुर्की के लोग उसका गुणगान करते नहीं थक रहे हैं. तुर्की के नेताओं से लेकर वहां के लोग भारत का लगातार धन्यवाद दे रहे हैं. अब एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें भूकंप से तबाही के बाद तुर्की की मदद के लिए पहुंचे भारतीय सेना को वहां के लोग धन्यवाद देते दिख रहे हैं.