Turkey को India के करीब जाता देख Pakistan की क्यों बढ़ी बेचैनी?

कभी भारत का भेजा गेहूं लौटाने वाला तुर्की इस समय बड़ी विपत्ती में है. कभी अपनी खूबसूरत शहरों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर इस देश को नजर लग गई है. 7.8 तीव्रता के आए भूकंप ने इस देश को घुटनों पर ला दिया है. ऐसी मुसीबत में भारत ने सारी पुरानी गुस्ताखियों को भुला इस देश के लिए 'देवदूत' बन गया है.