Turkey Earthquake News: तुर्की में भूकंप से भयंकर तबाही मची हुई है. इस आपदा में तुर्की के साथ भारत खड़ा दिख रहा है. तुर्की तक मदद पहुंचाने वाले देशों में भारत सबसे पहले में से एक था. इसी बीच भारत और तुर्की के रिश्तों को लेकर कई बातें होने लगी हैं. ऐसा माना जा रहा था कि तुर्की और भारत के बीच दुश्मनी चल रही है क्योंकि कश्मीर मुद्दे पर तुर्की पाकिस्तान का साथ देता रहा है और भारत के खिलाफ रहा है. लेकिन भारत सरकार तुर्की के साथ रिश्ते को ऐतिहासिक बताती है. दोनों देशों के बीच के रिश्ते की शुरुआत आजादी के एक साल बाद साल 1948 से हुई थी.