Turkey के लिए मसीहा बनी INDIAN ARMY
6 फरवरी 2023 को तुर्की और सीरिया में आए भयानक भूकंप ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया. भूकंप से हुई ऐसी तबाही दुनिया ने गुज़रे कई सालों में शायद ही देखी हो. इस मुश्किल वक्त में भारत... तुर्की और सीरिया की मदद करने के मामले में भारत सबसे आगे निकल चुका है.तुर्की और सीरिया भारत की इस मदद के मुरीद हो गए हैं. तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तेइप एर्दोगन ने तो ये तक कह दिया कि वैसे तो हमारे बहुत दोस्त बनते थे, लेकिन जो मुसीबत के वक्त काम आए वही असली दोस्त है. एर्दोगन ने इस मानवीय मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना का शुक्रिया अदा किया है. बता दें कि ऑपरेशन दोस्त के तहत भारत तुर्की और सीरिया को जरूरी मदद पहुंचा रहा है. भारतीय सेना के जवान इस मिश्न में दिन-रात जुटे हुए हैं.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited