Turkey में Operation dost का चेहरा बनी महिला ऑफिसर Major Beena Tiwari कौन हैं?

Major Beena Tiwari: तुर्की में भूकंप से हुई तबाही के बाद राहत पहुंचाने के लिए भारत ने भी ताकत झोंक दी है. भूकंप से तुर्की और सीरिया में अब तक 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. मलबे में अब भी बड़ी संख्या में लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. इसी बीच तुर्की में भारतीय मदद की भी खूब चर्चा हो रही है.