Turkey ने Pakistani पीएम Shehbaz Sharif को आने से क्यों रोका?
Updated Feb 8, 2023, 03:20 PM IST
सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि भूकंप से तबाह तुर्की ने Pakistani पीएम Shehbaz Sharif को आने से रोक दिया है और कहा कि अभी आप यहां न आइए. पाकिस्तान ने मंगलवार को मदद लेकर तुर्की जा रहे भारतीय प्लेन को रास्ता देने से मना कर दिया था.इसके बाद ये फैसला आया है.