सोमवार 6 फरवरी का दिन तुर्की और सीरिया के इतिहास में ब्लैक मंडे के तौर पर याद रखा जाएगा।तुर्की से तबाही की कहानियों से सारी दुनिया का दिल पसीज गया। लेकिन अब भूकंप के सात दिनों बाद तुर्की और सीरिया से हौंसले और हिम्मत की ऐसी कहानियां सामने आ रही हैं जो इंसान के जीवट का जीता जागता परिचय है।#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals#turkeysyriaearthquake#turkeyearthquakecctvvideo