विनाशकारी भूकंप की वजह से तुर्की और सीरिया में अब तक 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भूकंप के एक हफ्ते बीत जाने के बाद भी मलबे से लोगों के निकलने का सिलसिला जारी है. माना जा रहा है कि अब भी मलबे में काफी संख्या में लोग दबे हुए हैं. तुर्की में करीब 70 से ज्यादा देशों की टीमें राहत बचाव काम में लगी हुई हैं. लेकिन इसी बीच कुछ देशों ने अपनी टीमों को वापस बुलाने का ऐलान कर दिया है.