Turkey में भूकंप के बीच शान से लहराया Tiranga, वीडियो देखकर गर्व महसूस होगा
Updated Feb 13, 2023, 06:51 PM IST
Turkey और Syria में आए 7.8 तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप के बाद यहां हर तरफ बर्बादी का मंजर दिख रहा है और जगह-जगह मलबों में दबे लोगों को निकालने को कोशिश चल रही है. इस बीच वहां मदद कर रही है भारतीय टीम की हर तरफ तारीफ हो रही है.