Turkey में भूकंप के बीच शान से लहराया Tiranga, वीडियो देखकर गर्व महसूस होगा

Turkey और Syria में आए 7.8 तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप के बाद यहां हर तरफ बर्बादी का मंजर दिख रहा है और जगह-जगह मलबों में दबे लोगों को निकालने को कोशिश चल रही है. इस बीच वहां मदद कर रही है भारतीय टीम की हर तरफ तारीफ हो रही है.