6 फरवरी 2023 को Turkey और Syria में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप से अब तक 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 95 से ज्यादा देश यहां मदद भेज रहे हैं.भारत ने सबसे पहले तुर्की के लिए मदद का हाथ बढ़ाया यही वजह है कि तुर्की.. भारत को अपना सच्चा दोस्त तक कहने पर मजबूर हो गया. वक्त जैसे जैसे वक्त बीत रहा है मलबे से लोगों के जिंदा निकलने की संभावना कम होती जा रही है हालांकि इस विनाशकारी भूकंप के कई दिन गुजर जाने के बाद भी मलबे से कई लोग जिंदा निकाले गए जिन्में छोटे-छोटे बच्चे भी हैं, जाहिर है इसे चमत्कार ही कहेंगे.मलबे से जिंदा निकलने वाले लोग अपनी जो आपबीती बता रहे हैं उसे सुनकर किसा की भी रूह कांप जाएगी।