Turkish opposition leader Kemal Kilicdaroglu को क्यों कहा जाता है Gandhi ?

विनाशकारी भूकंप की त्रासदी से धीरे-धीरे उबर रहे Turkey में इसी साल 14 मई को आम चुनाव होने हैं. इस चुनाव में President Recep Tayyip Erdogan वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन देश के छह विपक्षी दलों ने आगामी चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति के खिलाफ Kemal Kilicdaroglu को साझा उम्मीदवार उतारने का फैसला करके उनके लिए जबरदस्त चुनौती खड़ी कर दी है. Turkish Opposition leader Kemal Kilicdaroglu को तुर्किए का गांधी या कमाल गांधी भी कहा जाता है. कमाल किलिकडारोग्लू को एर्दोगन के खिलाफ साझा उम्मीदवार बनाया जाना तुर्की की राजनीति के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited