Twitter CEO Elon Musk से भारतीय मूल के इस शख्स ने ये बात कहकर कर दिया मस्क का मुंह बंद

भारतीय मूल के डॉ. शिवा अय्यदुरई ने ट्विटर सीईओ एलन मस्क से कहा है कि वो सीईओ का पद स्वीकार करने के इच्छुक हैं. डॉ. शिवा ने ट्वीट कर ये बातें कहीं हैं लेकिन मस्क का अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. #ElonMusk #Twitter #TNNOriginal