UCC पर बहस के बीच Himanta Biswa Sarma का यह कदम क्या Muslims के लिए है ?

UCC पर बहस के बीच Himanta Biswa Sarma का यह कदम क्या Muslims के लिए है ? ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि केंद्र सरकार के UCC लागू करने से पहले ही असम की बीजेपी सरकार कई शादियों पर तुरंत लगाम लगाने की तैयारी में है. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि हम राज्य में बहुविवाह पर तुरंत बैन लगाना चाहते हैं. हम सितंबर में अगले विधानसभा सत्र में बहुविवाह पर बैन लगाने के लिए एक बिल पेश करने की योजना बना रहे हैं. राज्य सरकार किसी कारण से बिल पेश करने में असमर्थ रहती है, तो यह जनवरी में लाया जाएगा

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited