UCC को लेकर Varanasi का मुस्लिम समाज क्या बोला ?

UCC को लेकर Varanasi के मुसलमानों से हमने उनकी राय जानने की कोशिश की. UCC को लेकर काशी के मुसलमानों की मिली जुली प्रतिक्रिया थी.कुछ लोगों का ये मानना था कि कानून सबके ऊपर एक समान लागू होगा तो इसमें दिक्कत क्या है वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों का मानना था कि उनकी धार्मिक परंपराओं के साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए.