तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन जो मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे हैं अब सफाई देते फिर रहे हैं। स्टालिन के इस बयान पर देश भर में काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। बीजेपी सांसद हों या साधु-संत सभी ने उदयनिधि के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। वहीं खबरों के मुताबिक पीएम मोदी ने भी मंत्रियों के साथ बैठक में निर्देश दिए कि सनातन को अपमानित करने वालों का जमकर विरोध किया जाए। सीएम योगी सीएम हिमंता बिस्वा सरमा सहित कई बीजेपी नेताओं ने उदयनिधि स्टालिन का धागा खोल दिया।