Ujjain Case: सदमे में है मासूम, होश में आने के बाद मां को पुकार रही

ये बयान उस नाबालिग का है, जिसके साथ 25 सितंबर को रेप हुआ. घटना के बाद वो सड़क पर मदद मांगती फिर रही थी. इसका एक CCTV वीडियो भी सामने आया है. जिसमें वह सड़क पर अलग-अलग लोगों से मदद मांगती दिखती है. आखिर में 8 किलोमीटर तक भटकने के बाद उसे मदद मिली.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited