Ujjain Rape Case के Culprit को पकड़ने के लिए Police ने देखी 700 CCTV Cameras की फुटेज

मध्य प्रदेश के उज्जैन में 12 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की घटना ने सारे देश को दहला दिया है। बच्ची के साथ न सिर्फ रेप हुआ बल्कि खून से लथपथ पीड़िता 8 किलोमीटर तक पैदल चलती रही। तथाकथित सभ्य समाज की सोसाइटियों से गुजरती हुई वो मासूम मदद की भीख मांगती रही लेकिन शरीफों का दिल नहीं पसीजा। कुछ लोगों ने बच्ची को 100,200 रुपये दे दिए। मानो यहीं मदद काफी थी। वो तो भला हो उस पुजारी का जिसने बच्ची को चाया, अस्पताल पहुंचाया। इस घटना के बाद उज्जैन पुलिस पर उस दरिंदे को जल्द से जल्द पकड़ने का दबाव था। लोग गुस्से में थे। पुलिस की कई टीमें इस मामले की जांच में जुट गई। 700 से अधिक सीसीटीवी कैमरे तलाशे गए। आरोपी ऑटो ड्राइवर की पहचान इन्हीं कैमरों की वजह से हो पाई।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited