Ujjain में लगा गधों का मेला, 'आलिया-रणबीर' से लेकर 'सलमान-शाहरुख' तक बिकने पहुंचे

मध्यप्रदेश के उज्जैन में गधों का अनूठा मेला लग गया है। शिप्रा नदी के किनारे कार्तिक मेला ग्राउंड के सामने गधों का मेला 4 नवंबर से लगने की शरुआत हो गई , यहां गधे और खच्चर अपने आप में खास हैं। इनके मालिकों ने कद काठी, रंग-रूप और व्यवहार के आधार पर इनके नाम रखे हैं।#TimesNowNavbharatOriginals