UK Economist Jim O Neill ने PM Narendra Modi और Xi Jinping की तुलना की है. भारत में G-20 का सफल आयोजन हुआ है. इस समिट की सफलता के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीएम नरेंद्र मोदी और भारत की जमकर सराहना हो रही है. जिनपिंग के इस समिट में हिस्सा नही लेने से दोनों देशों के बीच विभाजन और गहरा हो गया है. उनके मुताबिक कई लोगों को लगता है शी ने भारत और प्रधानमंत्री मोदी को अपमानित करने के लिए शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लिया. अर्थशास्त्री ने कहा, 'अगर शी हमें मनाना चाहते हैं, तो उन्हें मोदी तक पहुंचने की आवश्यकता होगी. जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता सम्मेलनों के इस दौर में मोदी को स्पष्ट विजेता बनाती है. धारणाएं मायने रखती हैं, और इस समय वह शी से अधिक दूरदर्शी राजनेता दिखते हैं.