UK के Glasgow गुरुद्वारे में Indian High Commissioner पर Khalistan समर्थकों के हमले पर PM Modi सख्त
Updated Sep 30, 2023, 10:42 PM IST
खालिस्तानियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। स्कॉटलैंड के ग्लास्गो में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दुरईस्वामी के काफिले पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला कर दिया। किसी तरह विक्रम दुरईस्वामी वहां से सुरक्षित निकल पाने में कामयाब हुए।