UK PM Rishi Sunak के Proud Hindu वाले बयान के बाद क्या बोलीं Gita Gopinath?

UK PM Rishi Sunak के Proud Hindu वाले बयान के बाद पर जताई Gita Gopinath ने इस पर सहमति जताई है. जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समिट के दूसरे दिन दिल्ली के Akshardham Temple पहुंचे थे. सुनक ने यहां पत्नी Akshata Murthy के साथ स्वामी नारायण के दर्शन किए. उससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि वो एक प्राउड हिंदू हैं. ऋषि सुनक के बाद अब International Monetary Fund यानी IMF की पहली डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गीता गोपीनाथ ने भी खुद को प्राउड हिंदू बताया है.गीता गोपीनाथ ने एक्स पर ऋषि सुनक के साथ अपना एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है- हमारा मूल अलग हो सकता है, लेकिन हमें गर्व है कि हम हिंदू हैं.