Mohabbat Kar Gail Ankhiya Song: पवन-अक्षरा की छाई रोमांटिक केमिस्ट्री, वीडियो हुआ वायरल

Mohabbat Kar Gail Ankhiya Song: भोजपुरी सिनेमा में बन रही फिल्मों में अक्षरा सिंह और पवन सिंह की जोड़ी को फैन्स आज भी मिस करते हैं। इन दोनों स्टार्स की फिल्मों के गाने अक्सर लोगों द्वारा सुने जाते हैं। ऐसे में अब पवन सिंह और अक्षरा सिंह की फिल्म 'सत्या' का रोमांटिक गाना 'मोहब्बत कर गईल अंखियां' यूट्यूब पर एक बार फिर ट्रेंड में आ गया है। इस गाने को पवन सिंह ने ही गाया था। इसके बोल विभाकर पांडे ने लिखे थे और म्यूजिक छोटे बाबा द्वारा दिया गया था। ऊपर देखिए गाने का शानदार वीडियो...

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited