Umesh Pal Murder से पहले Asad Ahmed के एकाउंटर मे इतने ही पैसे बचे थे?

Umesh pal murder से पहले Asad Ahmed ने खूब पैसे उड़ाए थे. बेहद शानो-शौकत से रहने वाले असद ने उमेश पाल हत्याकांड से पहले 13 दिन के भीतर छह लाख रुपये खर्च कर दिए. जिसमें उसने कई बार एटीएम से भी पैसे निकाले. लेकिन वारदात वाले दिन उसके खाते में महज 20 हजार रुपये थे. हालांकि असद ने कभी उसे यह नहीं बताया कि यह रकम वह कहां और क्यों खर्च कर रहा है? पुलिस मान रही है कि असद ने जो भी रुपये उड़ाए, वह उमेश पाल हत्याकांड की साजिश और अन्य इंतजामों में खर्च हुए.