उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के खास गुर्गे शामिल थे। गोलीबारी और बमबाजी करने वाले चारों आरोपियों की पुलिस शिनाख्त कर चुकी है। इसमें अरमान नाम का शूटर पहले ही मारा जा चुका है। इस बीच मर्डर के सीसीटीवी मे एक शख्स का चेहरा सामने आने से पुलिस प्रशासन भी चौंक उठा है। ये है माफिया अतीक अहमद का राइट हैंड माना जाने वाला गुड्डू मुस्लिम।