अतीक अहमद के 5 गुर्गों की पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान पुलिस को कई सनसनीखेज जानकारी मिली है. अतीक के नौकर राकेश उर्फ लाला की निशानदेही पर चकिया स्थित अतीक के ध्वस्त घर से एक बैग बरामद किया गया है. बैग से एक आईफोन, रजिस्टर और असद का आधार कार्ड बरामद किया गया है.