Umesh Pal Murder Case : उमेश पाल कौन जिनकी हत्या पर भड़के CM Yogi | Latest News

यूपी के प्रयागराज में BSP विधायक Raju Pal हत्याकांड के मुख्य गवाह और BJP नेता उमेश पाल की 24 फरवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनकी सुरक्षा में लगे दो गनर भी गंभीर रूप से घायल हो गए लेकिन इलाज के दौरान एक गनर की भी मौत हो गई.इस गोलीकांड और बम की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा उठा था.इस हत्याकांड के पीछे जेल में बंद माफिया Atique Ahmed का नाम सामने आ रहा है.उमेश पाल की हत्या में अतीक अहमद का बेटा असद अहमद शामिल था. वारदात के सीसीटीवी फुटेज से असद अहमद, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम और अरमान की शिनाख्त हो गई है. अभी तक हमले में सात लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है.