Umesh Pal Murder Case: पति Usmaan के Encounter के बाद पत्नी Suhani ने UP Police पर लगाए गंभीर आरोप!

एनकाउंटर में मारे गए शूटर उस्‍मान चौधरी उर्फ विजय की पत्‍नी ने प्रयागराज पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पुलिस ने उस्‍मान को कहीं से नहीं पकड़ा था. पुलिस वाले सारी रात उसके घर के सामने थे. सुबह सात बजे वे लोग गए हैं. उस्‍मान रविवार शाम से ही गायब था.