Umesh Pal Murder के पीछे की असली वजह यह समझी जाती रही कि वह राजू पाल हत्याकांड की गवाही से पीछे हटने को तैयार नहीं था. लेकिन उसकी हत्या के पीछे एक राज और छिपा था. Asad के दोस्त आतिन जफर ने पुलिस की पूछताछ में इस राज का खुलासा किया है. आतिन को पुलिस ने दो मई को गिरफ्तार किया है. उस पर Atique Ahmed की फरार पत्नी Shaista Parveen को पनाह देने का आरोप है. आतिन जफर ने पुलिस पूछताछ में यह बताया है कि उमेश और अतीक अहमद के बीच फोन पर बातचीत में गाली-गलौज हुई जिसके बाद अतीक अमहद भड़क गया था.