Umesh Pal Murder Case में शामिल शूटरों को एक-एक कर मिट्टी में मिलाया जा रहा है. प्रयागराज पुलिस ने 6 मार्च यानी सोमवार तड़के उमेश पाल और उनके बॉडी गार्ड संदीप निषाद पर पहली गोली चलाने वाले खूंखार शूटर उस्मान चौधरी को मुठभेड़ में मार गिराया. मुठभेड़ Prayagraj में हुई है. बताया जा रहा है कि उस्मान चौधऱी ने ही उमेश पाल पर सबसे पहले फायरिंग की थी. हत्याकांड के बाद से पुलिस को उस्मान की तलाश थी.