UN General Secy Antonio Guterres ने Mumbai में की 26/11 हमले की सर्वाइवर Devika Rotawan से मुलाकात
संयुक्त राष्ट्र के जनरल सेक्रेटरी एंटोनियो गुटेरेस भारत के दौरे पर हैं. मुंबई में एंटोनियो ने 26/11 हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी और देविका रोटवन से भी मिले. देविका वहीं हैं जिन्हें हमले में गोली लगी थी और इनके बयानों से ही अजमल कसाब को फांसी हुई थी. #AntonioGuteress #TNNOriginal #TimesNowNavbharatOriginal
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited