UN की एजेंसी IFAD के प्रेसीडेंट Alvaro Lario भारत और PM Narendra Modi के मुरीद हो गए हैं. अलवारो लारियो ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के समय संकट में फंसे देशों की मदद करके भारत ने सराहनीय काम किया है. लारियो जी 20 कृषि मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए भारत आए थे और इसी दौरान उन्होंने भारत को लेकर यह बड़ी बात कही. IFAD संयुक्त राष्ट्र की एक ऐसी एजेंसी है, जो गरीब और कमजोर देशों में गरीबी, भूख और खाद्य असुरक्षा से लड़ने में मदद करती है. यह एजेंसी इन कामों के लिए कई परियोजनाएं चलाती है और इसके लिए फंडिंग भी करती है.