UN में Ruchira Kamboj ने Pakistan को धो दिया और China को सुना दिया | Hindi News

1 3 जनवरी को United Nation में सुरक्षा परिषद की एक बैठक में India की Ruchira Kamboj ने एक बार फिर Pakistan को जमकर धो दिया. Japan की अध्यक्षता में सुरक्षा परिषद में खुली चर्चा के दौरान भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का मुद्दा उठा दिया. पाकिस्तान का नाम लिए भारत ने उस पर निशाना साधा और कहा है कि जो देश अपने तुच्छ राजनैतिक फायदे के लिए पड़ोसी देशों में आतंकवाद फैलाते हैं, उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. हाल ही में तवांग सेक्टर में चीनी सेना की घुसपैठ की कोशिशों के मद्देनजर भारत ने सुरक्षा परिषद की इस बैठक में अप्रत्यक्ष रूप से China को भी सीमा समझौते का उल्लंघन करने के लिए सुना दिया.#ruchirakamboj #indiaslamspakistan#indiaslamschina#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited