Uniform Civil Code के मुद्दे पर संसद में BJP का साथ देंगे Arvind Kejriwal?
Updated Jun 30, 2023, 09:11 PM IST
केंद्र की मोदी सरकार आने वाले मॉनसून सेशन में UCC पर बिल ला सकती है. माना जा रहा है केजरीवाल की AAP संसद में बीजेपी का समर्थन कर सकती है. हालांकि ये आसान नहीं होने वाला. हम आपको संसद में बिल पास करवाने का गणित समझा रहे हैं.