Uniform Civil Code को लेकर Pm Narendra Modi का मेगा प्लान समझिए | Hindi News

Uniform Civil Code को लेकर Pm Narendra Modi का मेगा प्लान समझिए. सुप्रीम कोर्ट के वकील Ashwini Upadhyay की याचिका पर यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर देश की सबसे बड़ी अदालत में सुनवाई हुई. इस दौरान केंद्र सरकार ने अपने हलफनामे के जरिए यह साफ कर दिया कि समान नागरिक संहिता बनाने के लिए संसद को किसी भी तरह से निर्देश नहीं दिया जा सकता. #UniformCivilCode#UniformCivilCodeSupremeCourt#TimesNowNavbharatOriginals