Ganga की सफ़ाई के लिए चलाए जा रहे Namami Gange अभियान का लोहा United Nation ने भी माना है। संयुक्त राष्ट्र ने नमामि गंगे परियोजना को दुनिया के उन 10 अभूतपूर्व प्रयासों में शामिल किया है जिन्होंने प्राकृतिक दुनिया को बहाल करने को लेकर अहम भूमिका निभाई।