United Nations on Israel: UN चीफ ने ऐसा क्या कहा जिससे Israel में मचा बवाल ?
Israel-Palestine में जारी जंग के बीच संयुक्त राष्ट्र के चीफ के बयान को लेकर बवाल मच गया है. संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस से इस्तीफे और माफी की मांग की है. जानकारी के मुताबिक गुटेरेस के एक बयान से इजराइल नाराज हो गया है. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा था कि हमास ने इजराइल पर हमला बिना किसी कारण नहीं किया है.बता दें कि इजराइल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने सुरक्षा परिषद की मंत्रिस्तरीय बैठक में शिरकत की थी. उन्हें 24 अक्टूबर दोपहर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में गुटेरेस से मुलाकात करनी थी. लेकिन कोहेन ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव के साथ अपनी मुलाकात को रद्द कर दिया और उनपर आतंकवाद को उचित ठहराने का आरोप लगाया.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited