यूपी में मदरसों को लेकर Yogi सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. ये फैसला उन मदरसों को लेकर किया गया है जो विदेशों से फंडिंग लेते आए हैं. अब ऐसे मदरसों के खिलाफ एक्शन होने जा रहा है.इसके दायरे में यूपी के 4 हजार से ज्यादा मदरसे आएंगे.दरअसल, यूपी में पिछले साल हुए सर्वे में 8 हजार 441 मदरसे अवैध मिले थे जिसमें से 4000 मदरसे ऐसे थे जिन्हें विदेशों से फंडिंग मिल रही थी. अब यूपी में बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद ऐसे मदरसों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.इसके लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और पुलिस अधिकारियों के बीच बातचीत हो चुकी है.