UP ATS ने जिस Saddam Sheikh को किया गिरफ्तार, उसकी क्या थी खतरनाक प्लानिंग?

UP ATS ने जिस Saddam Sheikh को किया गिरफ्तार, उसकी थी बहुत खतरनाक प्लानिंग. ओसामा बिन लादेन और ज़ाकिर मूसा को अपना आदर्श मानने वाले सद्दाम शेख ने एटीएस की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है कि वह France और Germany की तरह लोगों को ट्रक के नीचे कुचल कर मार देना चाहता था. वह चाहता था कि वह भीड़भाड़ इलाके में ट्रक लेकर जाए और लोगों को इसके नीचे रौंद दे. सद्दाम शेख के मोबाइल से फ्रांस और जर्मनी में हुए ट्रक से लोगों को रौंदने के कई वीडियो मिले हैं. यूपी एटीसए सद्दाम शेख को रिमांड में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है.