UP के BJP MP’s का रिपोर्ट कार्ड बताएगा कि वे चुनाव लड़ेंगे या नहीं? बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए मौजूदा 303 आंकड़ें से आगे जाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए सबसे पहले बीजेपी अपने मौजूदा सांसदों की सीटों और उनके परफॉर्मेंस पर ध्यान दे रही है. इस कड़ी में पार्टी का ध्यान यूपी के आने वाले सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटों पर है और पार्टी इन सभी सीटों पर जीत हासिल करना चाहती है. इस चुनाव में बीजेपी ने 78 सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें पार्टी को 62 सीटों पर कामयाबी मिली थी. लिहाजा इस बार यूपी की सभी लोकसभा सीटें जीतने के लिए पार्टी यूपी के सांसदों की परफॉर्मेंस को देखना चाहती है.