UP की सड़को को लेकर CM Yogi Adityanath का नया फरमान आया है. सीएम ने कहा है कि जो भी नई सड़क बने वो 5 साल से पहले नहीं टूटनी चाहिए. प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब यूपी की टूटी-फूटी सड़कों को लेकर सख्त हो गए हैं. यूपी में जल्दी-जल्दी सड़को के टूटने की कई शिकायतें मिलने के बाद सड़कों को लेकर सीएम योगी का नया फरमान आया है. सीएम योगी ने साफ तौर पर कहा है कि राज्य में बनने वाली हर सड़क की पांच साल की गारंटी होनी चाहिए. अगर उससे पहले सड़क खराब होती है तो निर्माता एजेंसी को ही उसका पुनर्निर्माण करना होगा.