भारत में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या मुस्लिमों की बड़ी आबादी पर संसद से लेकर सड़क तक पर चिंता जताई जाती रही है लेकिन समस्या के समाधान की कोशिशें कम ही हुई हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश में रोहिंग्याओं पर बड़ा एक्शन हुआ है। बता दें कि यूपी एटीएस ने अवैध रुप से रह रहे रोहिंग्याओं पर बड़ा ऑपरेशन चलाते हुए 6 जिलों में छापेमारी की और 74 रोहिंग्याओं को गिरफ्तार किया।