UP में CM Yogi का सख्त निर्देश, Jail से Atique और Mukhtar Ansari जैसे माफियाओं की मदद करने वाले नपेंगे

उत्तर प्रदेश में जेल में बंद माफिया अतीक पर अपने खिलाफ गवाही देने वाले राजू पाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह उमेश पाल को मरवाने का आरोप है। ऐसी कई घटनाएं सार्वजनिक हो चुकी हैं जिसमें जेल के अंदर माफियाओं और अपराधियों की अय्याशी की खबरें सामने आईं। लेकिन योगी आदित्यनाथ सरकार अब जेल प्रशासन पर सख्त हो गई है। जिस तरह की ताबड़तोड़ कार्रवाइंया हो रही हैं ऐसे में जेल में माफियाओं की अय्याशी के दिन लदने वाले हैं।